LAYOUT सेक्शन क्या है?
Blogger.com ब्लॉग का लेआउट कस्टमाइज करने के लिए "Layout" सेक्शन प्रोवाइड करता है. इस सेक्शन के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के विजेट एवं गैजेट्स को जोड़ने, हटाने व पुनर्व्यवस्थित करने का कार्य कर सकते हैं. आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.
![]() |
Image by Mudassar Iqbal from Pixabay |
LAYOUT सेक्शन में क्या-क्या शामिल होता है?
विभिन्न क्षेत्र (Different Areas): Layout सेक्शन के द्वारा ब्लॉग को कई अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जैसे- Header, Top Bar, Main Post Area, Sidebar एवं Footer Area.
गैजेट्स (Gadgets): अपने ब्लॉग के लेआउट में हम कुछ जगहों को छोड़ दें तो लगभग सभी जगह गैजेट्स जोड़ सकते हैं. Gadget के रूप में आप लेटेस्ट पोस्ट्स, पॉपुलर पोस्ट्स, एवं सोशल मीडिया लिंक्स लगाना आदि कार्य कर सकते हैं.
अनुकूलन विकल्प (Customization Options): गैजेट में आपको कस्टमाइजेशन से संबंधित विभिन्न विकल्प दिख जायेंगे, जिनका उपयोग करके आप लेआउट पर कई प्रकार से कस्टमाइजेशन को अंजाम दे सकते हैं जैसे- टाइटल, कलर, व फ़ॉन्ट/फॉण्ट साइज़, बैकग्राउंड कलर आदि.
LAYOUT में गैजेट जोड़ने का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य साफ़ है कि जो लोग ब्लॉगर जैसे Platform में अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करते हैं उनके पास या उनमे से ज्यादा लोगों के पास मैन्युअली कोडिंग का ना तो अनुभव होता है और ना ही कोई जानकारी. ऐसे में थीम में मौजूद कोडिंग को छेड़े बगैर कैसे कोई स्पेसिफिक कार्य किया जा सके इस दिक्कत से बचाने के लिए ही रेडीमेड तौर पर ऐसे गैजेट फीचर ब्लॉगर्स को प्रदान किया जाता है. ताकि उन्हें किसी कार्य को संपादित करने या करवाने के लिए कोई मैन्युअल कोडिंग के झंझट में ना पड़ना पड़े.
ये रेडीमेड तौर पर ब्लॉगर.कॉम पर उपलब्ध होता है. केवल इसे ब्लॉग लेआउट के किसी स्पेसिफिक एरिया में एक्टिव करना होता है और आवश्यकता होने पर कुछ जानकारियाँ देनी होती है. जिनको कोडिंग में अच्छी खासी जानकारी हो वो सीधे कोड में थोडा-मोड़ा बदलाव करके नए-नए फीचर्स ऐड कर सकता है. लेकिन इस कार्य में थोडा समय जरूर लगाना होगा.
LAYOUT सेक्शन का उपयोग करके एक नया GADGET कैसे ADD करें?
1. BLOGGER.COM को अपने ब्लॉग वाले GMAIL ACCOUNT से LOG IN करें.
2. फिर LEFT SIDEBAR MENU से "LAYOUT" पर क्लिक करें.
3. अब जिस AREA में नया GADGET ऐड करना चाहते हैं उसमे मौजूद "+ Add
a Gadget" बटन पर क्लिक करें.
5. आप जब चाहें इस WIDGET / GADGET को ENABLE या DISABLE कर सकते हैं. साथ ही WIDGET की TITLE चेंज भी कर सकते हैं.अपने हिसाब से सेटिंग के बाद SAVE बटन पर क्लिक करें.
6. GADGET के उस एरिया में ऐड हो जाने के बाद EDIT बटन पर क्लिक करके आप GADGET को अपने सुविधानुसार फिर से CUSTOMIZE या REMOVE कर सकते हैं.
7. आप चाहें तो पहले से मौजूद GADGET या आपके स्वयं के द्वारा मैन्युअल ऐड की गई किसी गैजेट को एक स्थान/क्षेत्र से किसी दूसरी स्थान पर खींचकर (DRAG) और छोड़कर (DROP) स्थान परिवर्तन कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि DRAG & DROP करने वाला हैंडल उस गैजेट पर मौजूद हो यानी MOVABLE हो न की एक ही स्थान के लिए FIXED/UNMOVABLE हो.
8. एकदम अंत में इस लेआउट में मौजूद इस फाइनल "Save" बटन पर क्लिक करके सभी बदलावों को सुरक्षित कर लें.
जब आप अपने ब्लॉग में जाकर देखेंगे तो आपको Widget / Gadget कुछ इस तरह दिखाई देगा.
याद रखें:ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हर थीम की बनावट और उसमें मौजूद गैजेट/विजेट का क्षेत्र अलग-अलग होता है. इसलिए आप जो भी थीम उपयोग में ला रहे हैं उसको ध्यान में रखकर गैजेट और अन्य कस्टमाइजेशन का कार्य संपन्न करें. डिफ़ॉल्ट सेटिंग में आप अपने हिसाब से कुछ जगहों पर बदलाव कर सकते हैं.
📌 TOP NAVIGATION (टॉप नेविगेशन) गैजेट जैसे- About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer और Terms & Conditions इत्यादि.
📌 SOCIAL LINKS (सोशल लिंक्स) गैजेट जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब आदि.
📌 HEADER LOGO (वेबसाइट की लोगो) गैजेट
📌 लेफ्ट एवं राईट साइडबार में मौजूद गैजेट्स जैसे-
- POPULAR POSTS (कुछ पोस्ट्स जो ब्लॉग में रीडर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं वो यहाँ दिखाये जाते हैं.)
- ARCHIVE इत्यादि (यहाँ पिछले सभी पोस्ट्स DATE / MONTHS / YEARS वाइज सीक्वेंस में दिखाये जाते हैं)
इस सेक्शन में Theme Designer का भी विकल्प दिया गया है जिसकी सेटिंग थीम सेक्शन में जाकर भी की जा सकती है. इसलिए इस बारें में हम आपको अपने अगले पार्ट यानी थीम सेक्शन के पोस्ट लिखकर अच्छे से बताएँगे.
निष्कर्ष:
Blogger.com के Layout सेक्शन का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को अपनी पसंद और सुविधानुसार बना सकते हैं. थोड़े अभ्यास और रचनात्मकता के साथ आप ब्लॉग को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. यानी आप एक ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जो दिखने में आकर्षक तो हो ही इसके साथ यह उपयोग में आसान भी हो यानि यूजर फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली भी हो.
कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇