ब्लॉगर.कॉम : नया ब्लॉग कैसे बनाएं? चरण-दर-चरण प्रक्रिया यहाँ पढ़ें

Anil Patel
By -
4 minute read
0

Blogger.com पर नया ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉग एक वेबसाइट ही होती है जिसमें लेखक (Author / Blogger) या लेखिकाएं (ब्लॉगर्स) नवीनतम समाचार (Latest News), जानकारी (Information), विचार (Thoughts), अनुभव (Experiences), या किसी विषय पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा (Share) करते हैं। ब्लॉग्स के कई प्रकार होते हैं, जैसे- व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog), विचार-विमर्श ब्लॉग (Opinion Blog), समाचार ब्लॉग (News Blog), व्यापार ब्लॉग (Business Blog), खास विषय विशेषज्ञ ब्लॉग (Niche Expert Blog), आदि

Image by Mohamed Hassan from Pixabay

ब्लॉग का प्राथमिक उद्देश्य अपने पाठकों को जानकारी देना, उनको मनोरंजन प्रदान करना, या उनकी सोच को प्रेरित करना होता है। विभिन्न ब्लॉग प्लेटफार्म्स जैसे- WordPress, Blogger, Medium, Tumblr आदि के माध्यम से ब्लॉग बनाए जा सकते हैं। ब्लॉगिंग की दुनिया में, लेखक और पाठकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे एक सामाजिक और साथीपूर्ण वातावरण (Collaborative Environment) उत्पन्न होता है।

Blogger.com पर नया ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया क्या है?

Blogger.com पर साइन इन करें | Sign in with your Google account

इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. Web Browser ओपन करें: किसी भी Web Browser को ओपन करें और Blogger.com खोलें। 


2. URL डालें: अब Address Bar में https://www.blogger.com लिखकर Enter बटन Press करें।


3. Sign in करें: अपने Google खाते से Sign in करें। 

या फिर Gmail अथवा किसी भी Google Product को ओपन करके 9 Dots वाले आइकॉन जो की आपको विंडो के राईट साइड के टॉप कार्नर में नज़र आएगी पर क्लिक करना हैफिर ब्लॉगर के आइकॉन के ऊपर क्लिक करना है। 


ऐसा करने पर भी ऊपर बताये गए विधि के अनुसार ब्लॉगर पर लॉग इन करने का विंडो नज़र आएगा

अब आप अपने किसी भी Gmail Account का प्रयोग करते हुए Blogger.com को Login कर लें। इसके लिए आप उस Gmail ID का चुनाव करें जिसका उपयोग करके आप अपना नया ब्लॉगर अकाउंट या नया ब्लॉग बनाना चाहते हैं अपना Gmail ID चुनें

नोट: ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Gmail ID का होना आवश्यक है। इसके बगैर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग नहीं बना सकते

हाँ, यह बात सही है। ब्लॉगर, जो Google की सेवा है, को उपयोग करके ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Google खाता (जिसे Gmail भी कहा जाता है) होना आवश्यक है। ब्लॉगर का उपयोग करके, आप अपने ब्लॉग की प्रबंधन, सामग्री लेखन, और व्यवसायिक लाभ की दृष्टि से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसलिए, आपके पास Google खाता होना ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए आवश्यक है। 

Email ID चुनें-

Password डालें-

अपने Gmail ID का Password डालें और Next बटन पर क्लिक करें


अब आप अपने नए ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा Name Choose करें। ब्लॉग का नाम आपके Niche के according हो तो ज्यादा अच्छा है. वैसे आप जो भी नाम रख सकते हैं 

ब्लॉग का नाम एंटर करने पर कुछ इस तरह दिखेगा। आप देख सकते हैं मैंने यहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम "Excellent News" दिया है। अब आप "Next" बटन को क्लिक करें

अब अगले step में आपको अपने ब्लॉग का URL / Domain देना है। या यूँ कहें कि Sub-Domain नाम देना है। Domain Name "Blogspot.com" तो अपने आप आपके URL के आगे जोड़ दिया जायेगा। इसके बाद फिर से "Next" बटन को क्लिक करें

ऐसा करने पर आपको एक बार फिर से आपके ब्लॉग के नाम को Confirm करने के लिए बोलेगा। अगर आप यही नाम रखना चाहते हैं तो सीधे "Finish" बटन को क्लिक करें.

अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अभी इसमें कई तरह के Settings, New Required Pages, Layout Customization, Attractive Theme आदि के ऊपर काम करना होगा। साथ में पोस्ट / आर्टिकल्स भी तैयार करने होंगे। ब्लॉग से पैसे कमाने की चाह हो तो फिर बाद में AdSense के लिए अप्लाई भी करनी होगी। इन सभी चीजों के बारे में हम आपको अपने आने वाले अगले पोस्ट में जरूर बताएँगे। इनकी पूरी डीप नॉलेज भी देंगे। ताकि आप लोगों को blogging से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े

Blog बन जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा

जो ब्लॉग बनकर तैयार हुई है उसे आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के अनुसार  देखना चाहते हैं तो "View Blog" बटन को क्लिक करें

ऐसा करने पर आपको आपके ब्लॉग का Home Page कुछ इस तरह का दिखाई पड़ेगा। ऊपर एड्रेस बार में आपका URL भी शो होगा। साथ में आपके ब्लॉग का नाम भी नज़र आएगा

Blogger.com पर एक ही आईडी का प्रयोग करके एक से अधिक Blogs कैसे बनाते हैं?

जी हाँ, हम एक ही आईडी का प्रयोग करके एक से ज्यादा ब्लोग्स तैयार कर सकते हैं। एक और नए ब्लॉग बनाना हो तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

नया ब्लॉग तैयार करें | Create a New Blog

नया ब्लॉग तैयार करने के लिए Current Blog Name के ठीक सामने/आगे एक ड्रॉपडाउन बटन मौजूद है उसे क्लिक करें 

अब "New Blog..." बटन विकल्प पर क्लिक करें।

ऐसा करने पर आपके सामने वही पहले बताया गया स्टेप्स चालू हो जायेगा

जैसे- 

न्यू ब्लॉग का नाम देना:

उसका URL देना:

और ऐसा करने पर एक और नया ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा  


आप स्क्रीन पर देख सकते हैं कि यहाँ पर एक ही आईडी से हमने दो ब्लॉग बनाकर तैयार कर दिया है

नोट: आगे हम आपको बताएँगे कि Blogger.com पर हम एक नया पोस्ट (Post) कैसे तैयार कर सकते हैं। एक ब्लॉग पोस्ट तैयार करते समय हमें किन-किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए वो सारी चीजें अगले आने वाले पोस्ट में कवर करेंगे
ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)