ब्लॉगर.कॉम : 'PAGES' सेक्शन की पूरी जानकारी

Anil Patel
By -
2 minute read
0
Blogger में Pages सेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी-

ब्लॉगर.कॉम में Pages सेक्शन का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर स्टैटिक कंटेंट पब्लिश किया जा सकता है. Page में ऐसे कंटेंट Publish किये जाते हैं जो समय के साथ नहीं बदलते हैं. Pages सेक्शन का उपयोग करके अपने ब्लॉग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ उससे संबंधित पेज बनाकर साझा की जा सकती है या ब्लॉग पर व्यूअर को सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी करते हैं. जैसे- Contact Us

Image by Mohamed Hassan from Pixabay

इनका उपयोग क्रमशः व्यूअर के द्वारा ब्लॉग के ओनर या ऑथर से संपर्क करने या ओनर या ऑथर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इनका उपयोग AdSense पर Approval के लिए भी किया जाता है. यानी यदि किसी ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर AdSense का Approval चाहिए तो भी इन पेजेज का ब्लॉग/साईट पर विजिटर के लिए विज़िबल होना परम आवश्यक है. AdSense Approval के लिए जरूरी कुछ पेजेज इस प्रकार हैं- Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Conditions etc. पेज सेक्शन का उपयोग Portfolio Page तथा Testimonial Page आदि के निर्माण के लिए भी कर सकते हैं.


ब्लॉगर.कॉम में नया पेज कैसे बनाते हैं?

1. सबसे पहले Blogger.com में अपने गूगल अकाउंट के द्वारा साइन इन करें फिर अपने "Blog/Website" का चयन करें.

2. लेफ्ट साइडबार में मौजूद "Pages" पर क्लिक करें.



3. लेफ्ट साइडबार के एकदम ऊपर मौजूद "+ NEW PAGE" बटन पर क्लिक करें.



4. अपने नये पेज का TITLECONTENT निर्धारित स्थानों पर दर्ज करें. जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है.


PAGE EXAMPLE - 1


PAGE EXAMPLE - 2 



5. अब PAGE SETTINGS के अंतर्गत आने वाले जरूरी सेटिंग्स कर सकते हैं. यह SEO और GOOGLE SEARCH के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. ताकि आपका पेज जब भी सर्च इंजन में सर्च डिस्क्रिप्शन के साथ नज़र आये तो क्लिक किये जाने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है.

यहाँ नीचे केवल सैंपल के लिए सर्च डिस्क्रिप्शन दिया गया है. आपका जो भी पेज होगा उसके लिए 150 अक्षरों के अंदर बेहद Attractive और Clickable डिस्क्रिप्शन देना है, जो आपके पेज को डिफाइन करने वाला होना चाहिए.

6. OPTIONS में READER COMMENTS के अंतर्गत आने विकल्प में आपको हमेशा DO NOT ALLOW, HIDE EXISTING विकल्प को चुनना है.

इससे कोई आपके पेज पर कमेंट नहीं कर पायेगा. यानी कमेंट का फीचर पेज से हट जाएगा और किसी को भी नज़र नहीं आएगा.


7. PUBLISH करने से पहले आप चाहें तो PREVIEW बटन क्लिक करके देख सकते हैं कि पेज PUBLISH होने के बाद कैसा दिखेगा.


8. अब आप PUBLISH बटन पर क्लिक कर सकते हैं.


ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें


आशा है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा!

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)