ब्लॉगर.कॉम : 'COMMENTS' सेक्शन की पूरी जानकारी

Anil Patel
By -
3 minute read
0

'Comments' सेक्शन के बारे में विस्तार से जानें 


ब्लॉगर.कॉम में मौजूद Comments सेक्शन पर क्लिक करने पर आपको कुछ इस तरह का नज़ारा देखने को मिलेगा-



इसमें आपको तीन प्रकार के कमेंट्स देखने को मिलेंगे:
1. Awaiting Moderation 
2. Published
3. Spam



1. Awaiting Moderation: ऐसा कमेंट जो समीक्षा (Review) के लिए आया हो, किन्तु अभी तक मॉडरेट ना किया गया हो. यह किसी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के निर्देशों अथवा नीतियों के आधार पर मंजूरी (Approve), हटाये जाने (Delete) अथवा अवांछित (Spam) किये जाने की प्रतीक्षा में होती है.


नोट: Awaiting moderation में प्राप्त किये गए वही कमेंट्स शो होते हैं जिनको रिव्यु प्रोसेस से गुजारना चाहते हैं. रिव्यु करने के बाद प्राप्त कमेंट्स को Approve, Delete या Spam किया जाता है. 


इसके लिए आपको ब्लॉगर.कॉम के सेटिंग सेक्शन में जाना होगा और वहां Comments सेक्शन के अंतर्गत Awaiting moderation पर क्लिक करके Always या Sometimes विकल्प को क्लिक करना होगा. Never पर क्लिक करने से रीडर्स के द्वारा किया गया कमेंट्स सीधे पब्लिक के लिए लाइव हो जाता है.


2. Published: ऐसा कंटेंट जिसे approve किया जा चुका हो और अब ये कमेंट संबंधित प्लेटफ़ॉर्म अथवा वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं के लिए विज़िबल हो हो. ऐसा कमेंट रीडर्स को लाइव नज़र आती है और वो भी कमेंट्स के लिए अपनी प्रतिक्रिया / रिप्लाई दे सकते हैं.


3. Spam: ऐसा कंटेंट जो अनाकलित (unsolicited), अनुपयुक्त (irrelevant) या असंबंधित (inappropriate) समझी जाती है, जो अक्सर कई बार अथवा थोक में पोस्ट की जाती है. स्पैम आमतौर पर ऑटोमेटिकली फ़िल्टर कर दिया जाता है किन्तु आप चाहें तो इसे मैन्युअली भी पता लगाकर हटा सकते हैं और स्पैम घोषित कर सकते हैं.


नोट:  किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर Comment करने के लिए आपको उस पोस्ट को ओपन करके उसके अंत में जाना होगा. जहाँ कमेंट सेक्शन में आप पोस्ट या ब्लॉग अथवा किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए अपना बहुमूल्य कमेंट पोस्ट कर सकते हैं. 


कमेंट सेक्शन कुछ इस तरह नज़र आता है:

कमेंट्स को मैनेज करना:

कमेंट्स को आप 5 टूल्स के द्वारा मैनेज कर सकते हैं-


1. Select All Comments
2. Mark the selected comments as spam
3. Remove content of selected comments
4. Delete the selected comments
5. Mark the selected comments as not spam and approve



आइये एक-एक करके विस्तार से जानें-

1. Select All Comments: इस टूल के द्वारा हम सभी कमेंट्स को एक ही बार में सेलेक्ट कर सकते हैं.




2. Mark the selected comments as spam: इस टूल के द्वारा हम सेलेक्टेड कमेंट्स को Spam के रूप में फ़िल्टर कर सकते हैं. ऐसा करने पर ये कमेंट्स पब्लिक के लिए लाइव नहीं रहते. इन्हें केवल ब्लॉग के ऑथर या ओनर ही देख सकते हैं एवं कभी भी आवश्यकता होने पर इन कमेंट्स को डिलीट या Not spam विकल्प को क्लिक करके पब्लिश कर सकते हैं. 




3. Remove content of selected comments: इस टूल की सहयता से हम किसी भी कमेंट के कंटेंट / लेबल को हटा सकते हैं. ऐसा करने पर उस कमेंट के स्थान पर यह लिखा हुआ शो होगा जिसे पब्लिक के द्वारा भी देखा जा सकेगा- "This comment has been removed by the author."





4. Delete the selected comments: इस टूल के द्वारा किसी भी कमेंट को डिलीट किया जा सकता है. ये डिलीट किया गया कमेंट न तो ब्लॉग के ओनर/ऑथर को दिखाई देगा और ना ही पब्लिक के लिए लाइव होगा.


5. Mark the selected comments as not spam and approve: यह टूल किसी भी स्पैम कमेंट को Approve करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. जिससे संबंधित कमेंट पब्लिक के लिए लाइव हो जाता है.

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)