Blogger.com से Earning प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया:
![]() |
Image by Mohamed Hassan from Pixabay |
🔘 सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग/वेबसाइट होना चाहिए.
🔘 उसके बाद जीमेल आईडी का प्रयोग करते हुए एक AdSense Account बनाना होगा.
नोट: ध्यान रहे Blog/Website और AdSense अकाउंट दोनों एक ही जीमेल आईडी से क्रिएट करना चाहिए. वरना फ्यूचर में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
AdSense Account कैसे बनायें?
1. सबसे पहले AdSense पोर्टल पर जाना है.
2. उसके बाद यदि आपके पास पहले से AdSense Account है तो आप Sign in बटन को क्लिक करें. क्योंकि हमें एक नया AdSense Account बनाना है इसलिए हम यहाँ Get Started बटन को क्लिक करेंगे. ऐसा करने के बाद आपको कुछ ऐसा विंडो नज़र आएगा.
3. इसमें आपको किसी एक Gmail ID का उपयोग करके अपना AdSense Account क्रिएट करना है. यदि आपका Gmail Account विंडो में नज़र नहीं आ रहा हो तो आप Use another account को क्लिक करके कोई दूसरा Gmail ID लॉग इन करके AdSense Account क्रिएट कर सकते हैं. क्योंकि मुझे लिस्ट में मेरा एक Gmail ID लोग्ड इन नज़र आ रहा है तो मैं इसी आईडी के साथ जाना चाहूँगा.
4. Gmail Account पर क्लिक करने पर आपको ऐसा विंडो दिखाई देगा जिसमे आप इस प्रकार विकल्पों का चयन कर सकते हैं. यदि आपके पास आपका कोई ब्लॉग/वेबसाइट हैं तो उसका लिंक Your site के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे. ध्यान रहे वेबसाइट का पूरा यूआरएल नहीं लिखना है जैसे- https://www.example.com बल्कि केवल डोमेन नेम ही लिखना है जैसे- example.com.
बताये गए विधि से पूरा फॉर्म भरकर अंतिम में Start using AdSense बटन को क्लिक करें.
5. ऐसा करते ही आपका AdSense Account बनकर तैयार हो जायेगा. और जब आपके पास आपका खुद का ब्लॉग / वेबसाइट हो जाए तब आप + Add site के बटन पर क्लिक करके उस ब्लॉग को AdSense के साथ लिस्ट कर सकते हैं.
चूँकि मेरे पास मेरा एक और AdSense Account है तो मैं उसी AdSense Account का प्रयोग करके आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा. लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं की AdSense के साथ किसी ब्लॉग / वेबसाइट को लिंक और कनेक्ट करने से पहले हमें अपने ब्लॉग में ऐसी कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे द्वारा अप्लाई किया गया AdSense रिजेक्ट ना हो और Successfully Approved हो जाए.
AdSense में ब्लॉग की सफलतापूर्वक Approval के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
1. High Quality Content (उच्च गुणवत्ता सामग्री): अपने ब्लॉग / वेबसाइट के लिए High Quality Content लिखें.
2. Guideline Compliance (गाइडलाइन का पालन): AdSense के गाइडलाइन का पूरा पालन करें. नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वाले सामग्री, जैसे कि अश्लील, अवैध, अनैतिक कंटेंट अस्वीकार्य है.
3. Transparency (पारदर्शिता की अनुमति): अपने वेबसाइट पर पारदर्शिता की सुविधा सुनिश्चित करें. यह AdSense के आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक है.
4. Website Design (वेबसाइट की डिज़ाइन): एक प्रोफेशनल और साफ-सुथरी वेबसाइट डिज़ाइन का उपयोग करें. User Experience को सुधारने के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप पर ऑप्टिमाइज़ करें.
5. Copyrighted Content (कॉपीराइट सामग्री): किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था के कॉपीराइट सामग्री का उपयोग बिना उनकी अनुमति के न करें.
6. Regular Updates (नियमित अद्यतन): अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करें और नए कंटेंट जोड़ें.
7. Effective SEO (कुशल SEO): अपने ब्लॉग या वेबसाइट की SEO को मजबूत करें ताकि वह सर्च इंजनों में अधिक विज़िबिलिटी प्राप्त करे.
8. Translation and Multilingual Content (अनुवाद और मल्टीलिंग्वल सामग्री): अनुवादित या मल्टीलिंग्वल सामग्री का उपयोग करने से पहले AdSense की अनुमति लें.
9. Code and Technical Improvements (कोड और टेक्निकल सुधार): अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कोड को साफ़ और अद्यतित रखें. वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को भी ध्यान में रखें.
10. Learn from Mistakes (गलतियों की सुधार): पिछले अप्लाई प्रक्रियाओं में की गई गलतियों की समीक्षा करें और उन्हें सुधारें.
11. Minimum Post Requirement (न्यूनतम पोस्ट की आवश्यकता): AdSense के लिए कोई न्यूनतम पोस्ट की आवश्यकता नहीं होती है. फिर भी कम से कम 1 हाई क्वालिटी पोस्ट तो होना ही चाहिए. वरना AdSense एड्स किस पर चलाएगा.
12. Post Length (पोस्ट की लम्बाई): अधिकांश सामान्यतः, एक अच्छी पोस्ट की लंबाई को करीब 300 शब्दों से अधिक और 2000 शब्दों से कम कहा जाता है. हालांकि, यह नियम चर्चात्मक है, और आपकी पोस्ट के विषय, विचार की गहराई और आपके लक्ष्य के आधार पर भिन्न हो सकता है.
ये सभी उपाय अपने AdSense आवेदन को स्वीकृति प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. यदि आपका आवेदन असफल रहता है, तो Google आपको क्या कारण है उसकी जानकारी देता है. गलती को समझ कर सुधारने का प्रयास करें.
🔘 फिर ब्लॉगर.कॉम में अपने ब्लॉग के Earnings सेक्शन में जाना होगा. और पहले सेक्शन में मौजूद Connect AdSense बटन को क्लिक करना होगा.
🔘 ऐसा करने पर हमारे ब्लॉग से AdSense अकाउंट Connect नहीं हो सका क्योंकि अभी तक हमने अपने AdSense अकाउंट में अपने ब्लॉग को लिस्ट नहीं किया है. लिस्ट करने के लिए हमें GO TO ADSENSE बटन को क्लिक करना होगा. अब पहले वाले "GO TO ADSENSE" बटन को क्लिक करें.
🔘 इसमें Add another site विकल्प पर क्लिक करें. ऐसा करके हम इसमें अपने उस ब्लॉग/वेबसाइट को लिस्ट कर सकते हैं जिसे अर्निंग प्राप्त करने के लिए AdSense के साथ एसोसिएट करना हो.
🔘 अब वेबसाइट के टेक्स्ट बॉक्स में अपने ब्लॉग/वेबसाइट का यूआरएल एंटर करें और Save बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने मात्र से हमारा ब्लॉग/वेबसाइट ADSENSE के साथ लिस्ट हो जाता है.
🔘 अब AdSense का होम पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा. हमारा ब्लॉग AdSense के साथ पेमेंट पाप्त करने के लिए लिस्ट हो चुका है. लेकिन इतने भर से काम नहीं चलेगा. हमें पूरी प्रक्रिया में 3 स्टेप्स को पूरा करना है जिसमे अभी तक हमने केवल पहला स्टेप्स ही पूरा किया है.
🔘 अब दूसरा विकल्प का चयन करना होगा. जिसमे हम अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर Ads की सेटिंग करने के लिए काम करेंगे. यह ऑप्शनल विकल्प है. यानी इस पर कार्य नहीं किया जायेगा तो भी कोई बात नहीं है. फिर भी हम इस विकल्प के बारे में आपको बताना चाहते हैं. पहले Explore बटन को क्लिक करें.
🔘 अब आप Ads सेटिंग वाले विंडो में आ जायेंगे. यहाँ आप मोबाइल या डेस्कटॉप पर आपका Ads कैसे शो होगा वो 1 नंबर वाले विकल्प में Mobile और Desktop आइकॉन को क्लिक करके 2 नंबर वाले प्लेस में देख सकते हैं.
आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर मैन्युअल Ads ना लगाना हो यानि इस प्रॉब्लम से बचना हो तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा की आप 3 नंबर वाले प्लेस से Auto ads के On/Off बटन से इसे On कर ले और 4 नंबर वाले प्लेस को क्लिक करके "Overlay formats" और "In-page formats" के अंदर मौजूद उन सभी चेक बॉक्सेस को इनेबल कर लेना है जो हमारे लिए आवश्यक है, जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है.. ये आपके एड्स की आवश्यकता के अनुसार सेट होना चाहिए. फिर Apply to ads बटन पर क्लिक करें.
🔘 ऐसा करने पर एक डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होगा इसमें Apply now आप्शन बटन पहले से ही इनेबल होगा इसे ऐसे ही रहने दें. और Save बटन को क्लिक करें.
🔘 ऐसा सेटिंग करने के बाद आप देखेंगे कि हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के लिए ads की सेटिंग अप्लाई हो चुकी है. और उसकी पुष्टि करने के लिए Green Tick भी लग चुका है.
🔘 अब तीसरा और अंतिम सेटिंग हैं अपने ब्लॉग/वेबसाइट को AdSense के साथ कनेक्ट करना. ऐसा करने के लिए Lat's go बटन को क्लिक करें.
🔘 ऐसा करने पर आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा. इसमें Verify site ownership इनेबल मिलेगा जिसमे Next बटन को क्लिक करके Ownership verify करना है.
🔘 ऐसा करते ही आपके द्वारा site connect करने की सारी प्रक्रिया कम्पलीट हो जाती है. और आपका ब्लॉग/साईट Google AdSense के रिव्यु टीम के पास रिव्यु के लिए चली जाती है. 24 घंटे से लेकर 1-2 हफ्ते में आपका site रिव्यु कर लिया जाता है. और सब कुछ सही होने पर आपका साईट एड्स चालु करने के लिए मोनेटाइज कर लिया जाता है. यदि कोई कमी मिलती है तो आपको मेसेज के द्वारा और मेल के द्वारा इसकी सूचना दे दी जाती है.
🔘 इसमें कुछ Settings और भी करनी होतो है जिसके लिए हम आपको बता देते हैं. आपको AdSense के Ads नामक सेक्शन को क्लिक करना होगा. जहाँ आपको Get code नामक लिंक मिलेगा उसे क्लिक करें.
🔘 ऐसा करने पर आपको जो डायलॉग बॉक्स नज़र आएगा उसमे Copy बटन को क्लिक करके आपको Auto Ads का कोड कॉपी कर लेना है. अब इंस्ट्रक्शन के अनुसार यह कोड आपके ब्लॉग के ओपनिंग और क्लोजिंग हेड सेक्शन [ <head >{code paste area}</head> ] के बीच में पेस्ट करना है. जब Auto ads का कोड पेस्ट हो जायेगा उसके बाद ही इस विंडो पर पुनः वापस आकर Done बटन को क्लिक करना है.
✧ सबसे पहले Theme सेक्शन पर क्लिक करें.
✧ फिर custom (modified) के ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक करें.
✧ अब Edit HTML विकल्प पर क्लिक करें.
✧ अब या तो सीधे ओपनिंग हेड को मैन्युअल तरीके से सर्च करें या कोड के बीच में कहीं भी क्लिक करके Ctrl + F बटन को प्रेस करके head टाइप करके एंटर दबाएँ. ऐसा करने पर आप सीधे ओपनिंग हेड सेक्शन <head> में पहुँच जायेंगे.
✧ अब ओपनिंग <head> सेक्शन के अंत में कर्सर लाकर एक एंटर करें और Copy किये हुए Auto ads के कोड को पेस्ट कर दें.
✧ इसके बाद टॉप राईट कार्नर में मौजूद Save बटन के आइकॉन को क्लिक करके Changes को सुरक्षित कर लें.
✧ अब Done बटन को क्लिक करें. (AdSense में जहाँ से कोड Copy किया गया था उसी विंडो में बॉटम राईट कार्नर में मौजूद होगा.)
🔘 AdSense अप्रूवल के लिए आपको Privacy & Messaging सेक्शन में जाकर 3 और सेटिंग्स करनी है.
पहला - European regulations
दूसरा - CPRA
तीसरा - Ad blocking recovery
चूंकि मेरे द्वारा पहले से एक ब्लॉग/वेबसाइट (ePathshala-SeekhteRaho) के लिए इन सेटिंग्स को अप्लाई किया जा चुका है. इसलिए स्टेटस में 1 active नज़र आ रहा होगा. आपको अगर किसी और ब्लॉग/वेबसाइट के लिए यह सेटिंग अप्लाई करनी है तो आपको Manage बटन को क्लिक करना होगा. उसके बाद ही आप किसी अन्य ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Consent management solutions के इन तीनों ad serving settings का उपयोग कर पाएंगे.
1. सबसे पहले Manage को क्लिक करें.
2. अब Create Message बटन पर क्लिक करें.
3. अब आपको जो स्क्रीन नज़र आएगा उसमे आप अपने हिसाब से कुछ जरूरी Changes कर सकते हैं. अथवा आप default सेटिंग के अनुसार सब कुछ रहने दें.
✦ पहला - आप GDPR Message वाले टेक्स्ट बॉक्स में न्यू मेसेज के लिए कोई टाइटल मेसेज टाइप कर सकते हैं. या छोड़ सकते हैं. यह आवश्यक नहीं है.
✦ दूसरा - आप डेमो मेसेज जो स्क्रीन के सेंटर में नज़र आ रहा है वह डेस्कटॉप या मोबाइल व्यू में कैसे दिखेगा जानना है तो डेस्कटॉप या मोबाइल आइकॉन को क्लिक करके देख सकते हैं.
✦ तीसरा - Do not consent और Close (Do not consent) के ड्रॉप डाउन बटन को क्लिक करके इसे On कर सकते हैं या ऐसे रहने दे सकते हैं.
✦ चौथा - अब आप Select sites के बटन को क्लिक करें और ब्लॉग/वेबसाइट से संबंधित कुछ सेटिंग करें.
नोट: इसके अलावा आप इस पेज में मेसेज के लिए अलग-अलग स्टाइल के formats सेट कर सकते हैं. जैसे- टेक्स्ट कलर, फॉण्ट, फॉण्ट-साइज़, बैकग्राउंड कलर, हैडिंग, बटन की सेटिंग्स आदि.
4. अब आप सबसे नज़र आ रहे स्क्रीन में देख सकते हैं पहले एक ब्लॉग पर हमने किस प्रकार से सेटिंग किया हुआ है. ठीक इसी प्रकार अब नए ब्लॉग के लिए भी सेटिंग्स करनी है. इसमें आपको-
✦ पहला - Add site name लिंक को क्लिक करके टेक्स्ट बॉक्स में अपने ब्लॉग/साईट का नाम डालना है. ठीक ऊपर पहले वाले ब्लॉग के नाम से आईडिया लेकर आप नए ब्लॉग का नाम जो आपने ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग बनाते समय दिया था वो डालें. जैसे- Good Morning India 007. नाम डालकर Save बटन पर क्लिक कर लें.
✦ दूसरा - Add URL लिंक को क्लिक करके आप अपने ब्लॉग का Privacy Policy लिंक पेस्ट करें. लिंक डालकर Save बटन पर क्लिक कर लें.
✦ तीसरा - Add logo लिंक को क्लिक करके आप अपने ब्लॉग का लोगो अपलोड कर लें. फोटो अपलोड करके Confirm बटन पर क्लिक कर लें.
5. सभी कार्य संपन्न हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का व्यू दिखाई देगा.
6. Confirm करने के बाद आपको Message कुछ इस तरह नज़र आएगा.
7. अब टॉप राईट कार्नर साइड में नज़र आ रहे Publish बटन पर क्लिक कर दें. और फिर OK बटन पर क्लिक करें.
1. सबसे पहले मैनेज बटन को क्लिक करें.
2. अब Create message बटन पर क्लिक करें.
5. अब Select sites बटन पर क्लिक करें.
6. यहाँ अपने साईट के नाम के आगे के चेक बॉक्स को टिचक करके Confirm बटन पर क्लिक करना है.
7. अब डेस्कटॉप या मोबाइल व्यू में से किसी एक पर क्लिक करके Confirm लिंक पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपको कुछ इस तरह का व्यू नज़र आएगा.
9. उसके बाद यदि कोई इंस्ट्रक्शन नज़र आये तो उसके OK बटन पर क्लिक करना है. आपको इस तरह का व्यू नज़र आएगा.
1. इसके भी Manage बटन को क्लिक करें.
2. अब Create message बटन को क्लिक करें.
4. Placement सेक्शन में आप चुन सकते हैं की आपका मेसेज किस डायरेक्शन में शो हो.
5. Custom Choice को On करने पर आपके मेसेज बॉक्स में Subscribe नाम से एक और बटन ऐड हो जाता है. जिसमे आप यूजर द्वारा Ad Allow ना करने की स्थिति में सब्सक्राइब करने का ऑफर दे सकते हैं. ताकि वो आपके ब्लॉग पर सीधे access पा सके. यहाँ इस बटन पर अपने सब्सक्राइबर को ऐड करने के लिए लिंक डाल सकते हैं.
6. अब Select sites बटन पर क्लिक करें. और अपने ब्लॉग के सामने बने चेक बॉक्स को क्लिक करके Confirm बटन पर क्लिक करें.
🔘 Google Adsense में Payment info सेक्शन पर क्लिक करें.
🔘 क्योंकि हम लोग यहाँ पर ब्लॉग/वेबसाइट के लिए पेमेंट इन्फो दे रहे हैं तो हम यहाँ Payment Account के ड्रॉप डाउन बटन को क्लिक कर AdSense (India) विकल्प को चुनेंगे. यदि YouTube के लिए पेमेंट इन्फो देना होता तो हम यहाँ से YouTube (India) चुनते.
🔘 अब Update tax info पर क्लिक करेंगे. इसमें United States और Singapore के लिए टैक्स इन्फो देना होता है. जो कि थोडा लम्बा प्रोसेस है. इसके लिए अलग से ब्लॉग पोस्ट बना दूंगा. या डिटेल्स इस ब्लॉग में अपडेट कर दूंगा. फिलहाल आप इस लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो के द्वारा अपना United States Tax Info और Singapore Tax Info की डिटेल्स ले सकते हैं.
कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇