ब्लॉगर.कॉम : होम पेज पर तय संख्या से कम ब्लॉग पोस्ट शो होने का कारण और निवारण यहाँ देखें

Anil Patel
By -
11 minute read
0

किसी भी काम को करने में हमें किसी न किसी प्रकार की समस्याओं का सामना जरूर करना होता है. ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर.कॉम में ब्लॉगिंग करने के दौरान भी हमें कई प्रकार के समस्याओं से दो-दो हाँथ करना पड़ता है. 

जैसे- एक बार मैंने या यूँ कहूँ मेरे जैसे अनेक लोगों ने एक समस्या को नोटिस किया है. मैं उसका प्रमाण भी आगे पोस्ट में आपको जरूर दूंगा. वो यह है कि ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग बनाने के पश्चात हम होम पेज पर शो होने वाले पोस्ट्स की संख्या की सेटिंग करते हैं. जैसे- हम चाहते हैं कि जब भी होम पेज लोड हो तो हमें 6 या 8 ब्लॉग पोस्ट्स लोड होकर नज़र आये और बांकी बचे पोस्ट्स के लिए Pagination या Load More या More Posts बटन या लिंक डिस्प्ले हो जाए. 


Image by 巻(Maki) from Pixabay

लेकिन जब ऐसा सेटिंग करने के बाद 6 या 8 पोस्ट नज़र आने के बजाय 2 या 3 पोस्ट्स ही होम पेज पर नज़र आये तो हम सभी एकाएक घबरा सा जाते हैं. और सच कहूँ तो घबराना स्वाभाविक भी है. हमें लगता है कि आखिर समस्या क्या है? किस वजह से ऐसा हो रहा होगा? और हमसे भला ऐसी कौन सी गलती हो गई? फिर हम गूगल करने में लग जाते हैं कि इस समस्या का हमें कोई समाधान प्राप्त हो जाए. क्योंकि हमने तो वे सभी सेटिंग्स जाँच ली होती है, जिसके कारण होम पेज पर पोस्ट्स की संख्या को निर्धारित या कण्ट्रोल किया जाता है. और उसमे सब कुछ ओके नज़र आ रहा होता है. लेकिन एक समस्या होती है और अक्सर उस ओर बहुत कम लोगों का ध्यान जा पाता है. या यूँ कहें कि वे समझ ही नहीं पाते हैं तो भला कर भी क्या सकते हैं. इस बारे में आगे पोस्ट में पूरा विवरण देंगे. 

सबसे पहले जान लेते हैं कि होम पेज लोड होने पर 6 या 8 पोस्ट दिखाई दे ऐसा सेटिंग ब्लॉगर.कॉम (ब्लॉगस्पॉट.कॉम) पर कहाँ से करते हैं.


किन स्थानों पर जाकर डिस्प्ले होने वाले पोस्ट्स की संख्या जांची जा सकती है?

नोट: इनमे से (दोनों विकल्प में से) किसी भी एक जगह जाकर पोस्ट्स की जो संख्या डालेंगे वही दोनों जगह अप्लाई हो जाता है, दोनों जगह डालने की जरूरत नहीं होती.

1. 'LAYOUT' सेक्शन: 

⦿ Layout सेक्शन में क्लिक करें.

⦿ Blog Posts या Main Posts Gadget में मौजूद 🖋इस प्रकार के Edit आइकॉन पर क्लिक करें.

⦿ Blog Posts के अंतर्गत आने वाले 'No. of posts on main page' के टेक्स्ट बॉक्स में वो संख्या डालें जितने पोस्ट्स होम पेज लोड होने के समय आप दिखाना चाहते हैं. जैसे- 6

⦿ अब Save बटन पर क्लिक करके अपने सेटिंग को सुरक्षित करें.



2. 'SETTINGS' सेक्शन: 

⦿ Settings सेक्शन पर क्लिक करें. 
⦿ Posts के अंतर्गत Max posts shown on main page के नीचे पोस्ट्स की संख्या वाले हिस्से पर क्लिक करें.
⦿ ऐसा करने पर जो टेक्स्ट बॉक्स नज़र आये उस पर वो संख्या दर्ज करें जितने पोस्ट्स आप होम पेज के लोड होने के दौरान दिखाना चाहते हैं.
⦿ अब अंत में Save button पर क्लिक करके सेटिंग को सुरक्षित करें.



होम पेज पर निर्धारित संख्या से कम पोस्ट्स शो होने का क्या कारण होता है?

कारण: इसमें मुख्य रूप से ये तीनों कारण या तीनों में से कोई एक या दो कारण हो सकते हैं-

1. या तो आपके ब्लॉग पोस्ट में मौजूद कंटेंट काफी ज्यादा लम्बे या बड़े हो.

2. या तो ब्लॉग पोस्ट में इमेजेज बहुत ज्यादा हो जिस कारण पोस्ट की साइज़ बड़ी हो गई हो. और निर्धारित लम्बाई से ज्यादा लम्बा पोस्ट होने के कारण पूरे 6 पोस्ट्स लोड न हो पाने के कारण कम पोस्ट ही शो हो रहे हो.

3. या इमेजेज कम भी हो लेकिन उन इमेजेज की साइज़ काफी बड़ी हो तो भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है.


ब्लॉगर.कॉम द्वारा हमें कितने साइजों में इमेज को सेट करने की सुविधा प्रदान की जाती है? उनके साइजों के नाम क्या हैं?

हमें 5 प्रकार के साइज़ देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार हैं-

1. इमेज इन्सर्ट करने के बाद जब आप उस इमेज के ऊपर क्लिक करते हैं तो इमेज सेटिंग से संबंधित कुछ टूल्स डिस्प्ले हो जाते हैं. उनमे से आपको 'Image Size' वाले टूल को क्लिक करना होगा.

2. अब आपको इमेज साइज़ सेटिंग से रिलेटेड कुछ इस तरह का मेनू देखने को मिलेगा. इनमे से आप जिस साइज़ को सेट करना चाहते हैं सेट कर सकते है.


ब्लॉग पोस्ट बड़ी होने से जुडी अन्य कौन सी समस्या उत्पन्न हो सकती है?

अन्य समस्यायें:  साइज़ में बहुत बड़ी ब्लॉग पोस्ट होने के कारण पोस्ट अपडेट होने में समस्या आ सकती है या अपडेट होने में काफी समय लग सकता है. कई बार पोस्ट को अपडेट करने पर Update Failed जैसे मेसेज बार-बार दिखाई दे सकते हैं. 

ब्लॉग के होम पेज पर तय संख्या में ब्लॉग पोस्ट कैसे शो करवायें?

निवारण: सबसे पहले ब्लॉग के होम पेज पर तय संख्या में ब्लॉग पोस्ट क्यों शो नहीं होता उसका उदाहरण स्टेप-बाई-स्टेप जानें. उसके बाद शो कैसे करवाना है जानेंगे-

✅ 6 ब्लॉग पोस्ट सेट करने पर भी पूरे ब्लोग्स शो नहीं होने पर ऐसा दिखेगा? यहाँ देखें:


आप देख सकते हैं हमारे होम पेज पर अभी केवल 2 ब्लॉग पोस्ट शो हो रहे हैं. जबकि हमने अपने Layout के अंदर Blog Posts वाले Gadget (गैजेट) और ब्लॉगर के 'Settings' में दोनों जगह 6 पोस्ट शो होने के लिए सेटिंग किया हुआ है. ऐसा क्यों हो रहा है? हमने इस बारे में आपको पहले से ही बताया हुआ है. दरअसल हमारा एक लेटेस्ट पोस्ट काफी लंबा भी है और मुख्य कारण उसमे इन्सर्ट किया गया इमेज भी है, जो काफी संख्या में तो है ही लेकिन उन इमेजेज के आकार भी काफी बड़े हैं जो हमारे द्वारा सेट किये गए हैं. 

बता दें, गूगल के ब्लॉगर.कॉम में इमेज इन्सर्ट करने पर आपको 5 प्रकार के साइज़ में से कोई एक साइज़ सेट करने की सुविधा प्रदान करता है. जो आपको हमने पहले ही बताया हुआ है. यदि आपने बहुत बड़ी साइज़ में इमेज को सेट किये होंगे तो आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है जो हमारे और कई अन्य ब्लागरों के साथ हो चुका है. यानि होम पेज पर प्रदर्शित होने वाले पोस्ट्स की संख्या कम दिखाई जा सकती है.

✅ Images की साइज़ छोटा करने पर पहले से ज्यादा ब्लोग्स शो होने लगता है? यहाँ देखें:

ब्लॉग में मौजूद लगभग 15-20 या उससे अधिक इमेजेज की साइज़ जो पहले Extra Large में थी को Large किया गया. लेकिन टेक्स्ट कंटेंट में कोई कटौती नहीं की गई. तो परिणाम आश्चर्य चकित करने वाले निकले. अब होम पेज पर 4 पोस्ट्स शो होने लगे हैं. ये देखें-


✅ Insert Jump Break लगाने के बाद पूरे ब्लोग्स शो होने लगता है? यहाँ देखें:

इसमें हमें न तो किसी प्रकार के टेक्स्ट कंटेंट कम करने की जरूरत है और ना ही इमेज के साइज़ में किसी प्रकार का परिवर्तन करने की कोई आवश्यकता है. केवल 'Insert Jump Break' टूल का इस्तेमाल ही काफी है. या Insert Jump Break का कोड मैन्युअली भी लगाया जा सकता है. मुझे नहीं लगता मैन्युअली ऐसा करने की कोई जरूरत है फिर भी हम इसके मैन्युअली स्टेप्स को जरूर बताएँगे.

पहले जानते हैं, 'Insert Jump Break' लगाने के बाद होम पेज पर कितने ब्लॉग शो हो रहे है?


आप देख सकते हैं, इन्सर्ट जम्प ब्रेक टूल या इन्सर्ट जम्प ब्रेक कोड लगाने के पश्चात पूरे के पूरे पोस्ट्स शो होने लगे हैं. आप हर पोस्ट के प्रारंभ में या पहले पैराग्राफ के बाद यह कोड लगा सकते हैं या टूलबार में मौजूद टूल का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं. ध्यान रहे इन्सर्ट जम्प ब्रेक पोस्ट के अंतिम में न लगायें. 

इन्सर्ट जम्प ब्रेक कोड ये रहा :  <!-- more -->

इन्सर्ट जम्प ब्रेक टूल और इन्सर्ट जम्प ब्रेक कोड का इस्तेमाल करके ऐसे करें प्रॉब्लम सोल्व (स्क्रीनशॉट के साथ स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस)

वैसे तो दोनों विधि का कार्य एक ही है और मतलब भी एक ही है. इन्सर्ट जम्प ब्रेक टूल के द्वारा हम बिना लिखे Compose View में रहकर ही यह कोड लगा सकते हैं. लेकिन बिना टूल का उपयोग किये यह इन्सर्ट जम्प ब्रेक कोड मैन्युअल लगाने के लिए हम HTML View में जाकर ऐसा करते हैं. बस यही अंतर है और कुछ भी नहीं. सबसे अच्छा तरीका होता है टूलबार में मौजूद इन्सर्ट जम्प ब्रेक टूल का उपयोग करके ऐसा करना.

✅ इन्सर्ट जम्प ब्रेक टूल
इस Tool का उपयोग करने के लिए सबसे पहले उस बड़े साइज़ के पोस्ट या उन सभी पोस्ट्स को बारी-बारी से ओपन करके यह कार्य करें जो नीचे बताई जा रही है और उनका स्टेप-बाई-स्टेप पालन करें-

1. एक पोस्ट ओपन करें. [Unpublished (Draft) अथवा Published कोई भी एक पोस्ट]
2. उस पोस्ट के पहले या दूसरे पैराग्राफ पर जायें और एक एंटर करें.
3. अब Toolbar में मौजूद 'Insert Jump Break' टूल को क्लिक करें. ऐसा करने पर नीचे दिए गए इमेज में जो '2 नंबर' वाला Highlighted Part है वैसा ही हॉरिजॉन्टल लाइन बन जायेगा. ऐसा लाइन आने का मतलब काम सफलतापूर्वक हो चुका है.


4. यदि Unpublished (Draft) पोस्ट को एडिट कर रहे हैं तो Jump Break इन्सर्ट करने के बाद Save बटन को क्लिक करें या Published पोस्ट को एडिट कर रहे हैं तो Update बटन पर क्लिक करें. 

बस काम हो जाएगा, अब निर्धारित या इच्छित संख्या जो आपने सेट किया होगा वो पूरा पोस्ट नज़र आएगा. और अगर पहले से स्थिति में सुधार हो लेकिन अभी भी सेट किये गए सभी पोस्ट्स नज़र नहीं आ रहे हैं तो 2-4 रीसेंट पोस्ट पर इस जम्प टूल को इन्सर्ट कर दें. वो इसलिए क्योंकि हो सकता है कि अभी भी आपके लास्ट के 6 रीसेंट पोस्ट में से कोई एक या दो या सभी पोस्ट्स जरूरत से ज्यादा लम्बे हों. वैसे आप चाहें तो सभी पोस्ट्स के पहले या दूसरे पैराग्राफ में यह Jump Tool इन्सर्ट कर सकते हैं.


✅ इन्सर्ट जम्प ब्रेक कोड

 इस Code का उपयोग करने के लिए सबसे पहले उस बड़े साइज़ के पोस्ट या उन सभी पोस्ट्स को बारी-बारी से ओपन करके यह कार्य करें जो नीचे बताई जा रही है और उनका स्टेप-बाई-स्टेप पालन करें-


1. एक पोस्ट ओपन करें. [Unpublished (Draft) अथवा Published कोई भी एक पोस्ट]
2. उस पोस्ट के पहले या दूसरे पैराग्राफ पर जायें और एक एंटर करें.
3. अब इस लोकेशन की पहचान हो सके इसके लिए कोई भी एक यूनिक वर्ड टाइप करें जो इस पोस्ट का हिस्सा न हो. जैसे- Anil या किसी भी एक करैक्टर को 5-10 बार टाइप कर दे. जैसे- ##########
4. अब पोस्ट एडिटर (HTML View / Compose View) में से HTML View का चयन करें. 



5. अब HTMLकोड एरिया में कहीं भी एक क्लिक करें और Keyboard से Ctrl + F कुंजी प्रेस करें. फिर उस यूनिक वर्ड को टाइप करें जो आपने जम्प ब्रेक कोड से Replace करने के लिए लिखा था और एक एंटर बटन को प्रेस करें.


6. अब वो यूनिक वर्ड सेलेक्ट को गया होगा उसे डिलीट करके यह कोड (<!--more-->) उसके स्थान पर लिख दीजिये. यानी मेरे एक्साम्प्ल के हिसाब से Anil को हटाकर इसके स्थान पर <!--more--> टाइप किया जायेगा.
7. अब Save या Edit जो बटन आपको नज़र आये उसे क्लिक करें. ताकि चेंजेस सुरक्षित हो जाये.
8. अब Compose View में आकर देखें कि जम्प ब्रेक कोड का सूचक यानी हॉरिजॉन्टल लाइन नज़र आ रहा है या नहीं. यदि नज़र आता है तो इसका मतलब है कि काम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है.

नोट: 
1. इस 'इन्सर्ट जम्प कोड' का प्रयोग पैराग्राफ चेंज करके या पैराग्राफ के अंदर कहीं पर भी किया जा सकता है.
2. Compose View में जम्प ब्रेक कोड (<!--more-->) लगाने से कार्य नहीं करें इसके लिए आपको HTML View में जाकर ही कोड लिखना होगा. यदि आपने Compose View में यह कोड लिखा होगा तो HTML View में जाने पर वो कोड कुछ इस तरह नज़र आएगा. (&lt;!--more--&gt;)
3. Insert Jump Break का हॉरिजॉन्टल लाइन केवल आपके जानकारी के लिए ब्लॉगर.कॉम द्वारा ब्लॉग एडिट मोड में दिखाया जाता है, ताकि आपको पता रहे कि कहाँ पर हमने जम्प ब्रेक लगाया हुआ है. जो कि पोस्ट को पब्लिश करने पर या लाइव होने पर रीडर्स को नज़र नहीं आता है.

इन्सर्ट जम्प ब्रेक कैसे लगाया जाता है? | कितने तरीकों से लगा सकते है?

पहला तरीका : सीधे Toolbar में मौजूद 'Insert Jump Break' टूल का इस्तेमाल करके.

टूलबार द्वारा 'इन्सर्ट जम्प ब्रेक' लगाने की प्रक्रिया

1. अपने ब्लॉग पोस्ट को ओपन करें.

2. ब्लॉग पोस्ट के स्टार्ट या पहले पैराग्राफ के अंत में कही भी क्लिक करें.

3. अब टूलबार में मौजूद 'Insert Jump Break' टूल को क्लिक करें.

4. अब ब्लॉग पोस्ट को Save या Update जरूर करें.

दूसरा तरीका : 

ब्लॉग पोस्ट के HTMLएडिटर विकल्प के द्वारा 'इन्सर्ट जम्प ब्रेक' लगाने की प्रक्रिया - 

1. अपने ब्लॉग पोस्ट को ओपन करें.

2. अब पोस्ट के स्टार्ट में ही मौजूद पोस्ट एडिटर (HTML View / Compose View) वाले टूल के आइकॉन को क्लिक करें. और मौजूद दो विकल्प '<> HTML View' और '🖋Compose View' में से HTML View पर क्लिक करें.

3. फिर HTML View में मौजूद कोड्स पर उस लोकेशन को खोजें जहाँ आप 'Inser Jump Break' के लिए HTMLCode लगाना चाहते हो.

4. और जब वो लोकेशन दिख जाये जो कि ब्लॉग पोस्ट का पहला पैराग्राफ या ब्लॉग पोस्ट का स्टार्ट हो सकता है वहां यह HTML Code '<!--more-->' दर्ज करें.

5. अब पोस्ट के सेटिंग को सुरक्षित करने के लिए एक बार Update बटन को क्लिक करें. और फिर से Compose View में आ जायें.

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)