क्या आपको भी अपने ब्लॉग पोस्ट पर इमेज अपलोड करने के दौरान 'Error Occurred' नाम से एरर शो होता है. और Internet Browser Update करने या Plugin को रिमूव करने या Cache, Temp file, Prefetch फोल्डर खाली करने के बावजूद भी इमेज अपलोड होने में दिक्कत महसूस हो रही हैं. तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. केवल इन स्टेप्स को पूरा करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड के दौरान होने वाले एरर रुपी समस्या से निजाद पा सकते हैं.
![]() |
Image by Mohamed Hassan from Pixabay |
लेकिन रुकिए ज़रा- सबसे पहले आप ब्राउज़र में New Incognito Window ओपन करके वहां भी इमेज अपलोड करके देखें यदि वहां अपलोड हो रहा है तो समझो आपके ब्राउज़र में ही किसी फाइल या सेटिंग के द्वारा अवरोध उत्पन्न हो रहा है. ज्यादातर केस में New Incognito Window में इमेज फाइल अपलोड होता है.
इमेज क्यों अपलोड नहीं होती है? कौन सा एरर दिखाई देता है?
देखें इमेज अपलोड करने के दौरान इस प्रकार का Error Message दिखाई देता है.
इमेज-1
Insert Image नामक टूल को क्लिक करने के बाद दिए गए विकल्प में से Upload from computer विकल्प को क्लिक करें.
इमेज-2
ऐसा करने पर हमें जो विंडो नज़र आएगा उसमे Browse बटन को क्लिक करें. फिर किसी इमेज फाइल को चुने और ओपन बटन पर क्लिक करें.
इमेज-3
जब हम इमेज को चुनकर अपलोड करने के लिए Open बटन पर क्लिक करते हैं तो इस तरह का Error Occurred नामक एरर मेसेज डिस्प्ले होने लगता है. यानी किसी कारण से इमेज अपलोड नहीं होती है.
इमेज कैसे अपलोड करें?
इस Error से मुक्ति के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:
2. विकल्प से Clear browsing data... पर क्लिक करें.
अथवा
इसी लिस्ट में सबसे लास्ट की तरफ मौजूद 2nd लास्ट विकल्प Settings पर क्लिक करें और ओपन हुए विंडो में से लेफ्ट साइडबार में मौजूद Privacy and Security विकल्प को क्लिक करके Privacy and security के अंतर्गत आने वाले Clear browsing data को क्लिक करें.
3. इसे ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का विंडो नज़र आएगा.
जिसमे Advance टैब को क्लिक करें. फिर इसमें मौजूद सभी चेक बॉक्सेस को टिक करें. टाइम रेंज के ड्रॉप डाउन मेनू से All time चुने या Last hour, Last 24 hours, Last 7 days, Last 4 weeks में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव करें.
नोट: यदि आपकी समस्या अभी कुछ घंटों या समय की है तो आप Last hour विकल्प का चयन करें. कुछ दिन पुरानी है तो Last 7 days या Last 4 weeks का चुनाव कर सकते हैं. नीचे मौजूद विकल्प देखें-
अंत में Clear data बटन को क्लिक करें. जिससे पुरानी Settings, History, Data इत्यादि को हटाया जा सके. जिनकी वजह से संभवतः कोई परेशानी आई हो और इमेज अपलोड होने में अवरुद्ध उत्पन्न हो रहा हो.
ऐसा करने के बाद एक बार ब्लॉग पेज को F5 बटन प्रेस करके रिफ्रेश कर लें और पुनः से इमेज अपलोड करने की कोशिश करें आपका इमेज अपलोड हो जायेगा.
नोट:
1. इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप Google के अन्य ऑनलाइन प्रोडक्ट्स जिनमे इस प्रकार के इमेज अपलोड का फीचर उपलब्ध है के लिए इस मेथड का प्रयोग करके इमेज को अपलोड कराया जा सकता है.
2. इमेज अपलोड से संबंधित किसी भी प्रकार का Error आ रहा हो, जरूरी नहीं की केवल Error Occurred नामक ही Error हो आप इस ट्रिक का उपयोग करके समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. जब-जब इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो आप इस ट्रिक को जरूर आजमायें.
कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇