ब्लॉगर.कॉम : BLOGGER SIGN IN PROBLEM? करें ये उपाय, झट से हो जायेगा ओपन

Anil Patel
By -
2 minute read
0
Image by Mohamed Hassan from Pixabay

जब भी हम कोई काम करते हैं तो हमें किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है. ठीक उसी प्रकार से जब हम ब्लॉगर पर अपना काम करते हैं तो उसमे भी छोटी-मोटी परेशानियों से दो-दो हाँथ करना पड़ता है. जैसे- कुछ समय पहले एक समस्या उत्पन्न हुई थी जिसमे यूजर द्वारा ब्लॉगर ओपन करने पर वह ओपन नहीं हो पा रहा था. और बार-बार कई प्रयासों के बावजूद भी लॉग इन नहीं होने से काफी हताशा व निराशा का सामना करना पड़ता है. 


यदि इस प्रकार की समस्या आपको भी फेस करनी पड़ रही है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. अब आप चुटकियों में इस समस्या से निपट सकते हैं.


ब्लॉगर में Sign-in Problem क्या है?


आइये जानते हैं क्या परेशानी आती है जब हम अपने ब्लॉग के लिए लॉग इन करते हैं-

1. इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें.
2. फिर Blogger.com लिखकर एंटर प्रेस करें 



3. अब फिर Sign In या Create Your Blog बटन को क्लिक करें.



4. फिर आप अपने उस जीमेल आईडी पर क्लिक करें जिसकी मदद से आपने अपने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया था.



देखिये ऐसा करने पर भी ब्लॉग ओपन नहीं हो रहा है. और बार-बार कई प्रयास करने के बावजूद भी Redirect होकर उसी लॉग इन वाले पेज पर वापस आ जा रहा है. यानी लॉग इन करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है और Sign-in Problem जस की तस बनी हुई है.


अब जानते हैं ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग को कैसे ओपन करें या परेशानियों से कैसे निपटें?


ब्लॉग को बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक कैसे ओपन करें?




ब्लॉग को सफलतापूर्वक ओपन करने के लिए इन स्टेप्स को पूरा करें-

1. इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करें.
2. एड्रेस बार में लिखें: 'http://draft.blogger.com/blogger.g' और एंटर बटन प्रेस करें.


नोट: ऊपर वाली प्रक्रिया का पालन करने से पहले आपका वही ईमेल आईडी लोग्ड इन होना चाहिए जिसका यूज़ करके आपने अपना ब्लॉगर अकाउंट बनाया था.


यदि आपने ब्लॉगर अकाउंट बनाया होगा तो आपके सामने Profile Name डालने का window ओपन हो जायेगा. और यदि ब्लॉग नहीं बना होगा तो इस तरह से New Blog बनाने के लिए विंडो ओपन होगा.





3. अब आपके सामने जो स्क्रीन आएगा उसमे 'Blogger Profile' के अंतर्गत आने वाले Display Name के टेक्स्ट बॉक्स में अपना नाम एंटर करें. जैसे- मैंने अपना नाम डाला 'Anil Patel'.


4. अब 'Continue to blogger' बटन को क्लिक करना होगा.
ऐसा करने से आपका ब्लॉगर अकाउंट ओपन हो जायेगा.


अब आप अपने ब्लॉगर.कॉम से Sign out हो जाइये. ताकि फिर से ब्लॉगर को ओपन करके देखा जा सके कि हमारा कार्य सफलतापूर्वक सफल हुआ या नहीं. 


पुनः Sign in करने के लिए वही पुरानी प्रक्रिया को दोहरायें. यानी- 

1. इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें.


2. फिर Blogger.com लिखकर एंटर प्रेस करें 


3. अब फिर Sign In या Create Your Blog बटन को क्लिक करें.


4. फिर आप अपने उस जीमेल आईडी पर क्लिक करें जिसकी मदद से आपने अपने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया था.


देखिये ऐसा करने पर अब आपका ब्लॉग ओपन हो रहा है.


ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)