ब्लॉगर.कॉम : 'THEME' सेक्शन की पूरी जानकारी

Anil Patel
By -
8 minute read
0
BLOGGER.COM में THEME सेक्शन:

THEME सेक्शन के द्वारा आप अपने ब्लॉग का लुक बदल सकने की सुविधा प्राप्त करते हैं. ब्लॉगर.कॉम में आपको विभिन्न प्रकार के थीम चुनने की आज़ादी है, अथवा आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार थीम को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. हालांकि थीम सेक्शन में मौजूद थीम काफी कम फीचर के साथ आते हैं. लेकिन प्लस पॉइंट ये है कि इनकी पेज लोड स्पीड काफी अच्छी होती है. साथ ही ये ADSENSE FRIENDLY भी होते हैं. 


THEME सेक्शन में क्या शामिल है?


THEME सेक्शन में ये चीजें शामिल होती हैं:

THEME GALLERY

 MY THEME - CUSTOM (MODIFIED)

 BACKUP

 RESTORE

 SWITCH TO FIRST GENERATION CLASSIC THEME

 EDIT HTML

 MOBILE SETTINGS


आइये इन सबके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं-


✔ THEME GALLERY: 

इस भाग में आपको केटेगरी के हिसाब से विभिन्न प्रकार के थीम देखने को मिल जायेंगे. आप अपने ब्लॉग के लिए यहाँ से पसंदीदा और उपयोगी थीम चुन सकते हैं, ये थीम आपको Blogger द्वारा प्रदान कराये जाते हैं. आप थीम को केटेगरी, कलर, एवं सुविधाओं के आधार पर चुन सकते हैं.


THEME CATEGORIES

◼ Contempo : Light, Dark, Pink, Aqua, Flamingo
◼ Soho : Light, Dark, Neon, Pink, Red
◼ Emporio : Porcelain, Toolbox, Apron, Technica, Flamingo
◼ Notable : Light, Coral, Dracula, Pink, Antique
◼ Essential : Light
◼ Simple : Bold, Simply Simple, Pale, Dark, Deep, Literate, Wide
◼ Dynamic Views : Classic, Flipcard, Magazine, Mosaic, Sidebar, Snapshot, Timeslide
◼ Picture Window : Shade, Open, Screen
◼ Awesome Inc. : Light, Dark, Groovy, Renewable, Artsy, Icy
◼ Watermark : Navigator, Birds, Flower, Bubblegum
◼ Ethereal : Humming Birds Two Tone, Blossoms Single Blue, Leaves Gold Simple
◼ Travel : Studio, Flight, Beach, Road


बता दें- हर THEME CATEGORY में कई THEME VERSIONS उपलब्ध कराये गए हैं. नीचे चित्र के माध्यम से एक थीम केटेगरी को देखें-



✔ MY THEME - CUSTOM (MODIFIED): 

यदि आप किसी मौजूदा THEME को CUSTOMIZE करना चाहते हैं, तो आप "CUSTOMIZE" नामक बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं. इस बटन को क्लिक करने पर आपको 3 केटेगरी मिलगी. जो इस प्रकार है- 


1. Background
2. Advanced
3. Gadgets


इन केटेगरीज में ब्लॉग की THEME अथवा LAYOUT को कस्टमाइज करने के लिए अनेक विकल्प मौजूद होते हैं. जिसके बारे में आपको आगे विस्तार से बताया जायेगा. चलिए CUSTOMIZE बटन को क्लिक करके सबसे पहले इसमें मौजूद चीजों को समझें.


CUSTOMIZE बटन क्लिक करने पर जो विंडो ओपन होगा उसमे मौजूद 3 केटेगरी में THEME या LAYOUT के लिए अनेकों कस्टमाइजेशन विकल्प मौजूद होते हैं-

ये रहा CUSTOMIZE बटन के तीनों केटेगरी का विस्तार से वर्णन-

1. BACKGROUND: 

BACKGROUND IMAGE - इसे क्लिक करने के बाद आपको Background Image सेट करने के लिए एक Clickable स्पेस दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आप Background Image सेट कर सकते हैं. बैकग्राउंड इमेज तभी अच्छे से या पूरी तरह से विज़िबल होगा जब उस बैकग्राउंड के ऊपर मौजूद सभी Div या Section इत्यादि ट्रांसपेरेंट हों.



क्लिक करने पर ऐसा विंडो खुलकर सामने आएगा-


इसमें से किसी भी एक बैकग्राउंड इमेज को क्लिक करके Done बटन को क्लिक करें.


आप चाहें तो लाल रंग के Upload Image लिंक पर क्लिक करके अपने डिवाइस (लैपटॉप/कंप्यूटर/मोबाइल) में मौजूद इमेज को अपलोड किया जा सकता है.


आप देख सकते हैं गूगल ब्लॉगर द्वारा उपलब्ध बैकग्राउंड इमेज सेट करने पर मेरे ब्लॉग में जो Div और Section हैं उनमे से कुछ ट्रांसपेरेंट और कुछ ट्रांसपेरेंट नहीं है, जिस वजह से बैकग्राउंड इमेज अटपटा सा लग रहा है.

 
Background Image सेट करने पर Main color theme भी उस बैकग्राउंड इमेज के हिसाब से चेंज हो जाता है.



आप इस इमेज को ब्लॉग के बैकग्राउंड से हटाने के लिए Remove Image बटन पर क्लिक करके हटा सकते हैं. आप चाहें तो Change Image बटन को क्लिक करके सेट किया हुआ पुराना बैकग्राउंड इमेज हटाते हुए एक नया बैकग्राउंड इमेज लगा सकते हैं. 


नोट: कभी-कभी Remove Image पर क्लिक करने से बैकग्राउंड इमेज तो हट जाता है किन्तु उसके स्थान पर कोई बैकग्राउंड कलर सेट हो जाता है. जिसको हटाने के लिए आप Reset background and color to theme default लिंक को क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं.

ALIGNMENT - Background Image की एलाइनमेंट सेट करने के लिए. जैसे- लेफ्ट टॉप कार्नर, टॉप सेंटर, राईट टॉप कार्नर, बॉटम लेफ्ट कार्नर, बॉटम सेंटर, बॉटम राईट कार्नर इत्यादि. 

 
MAIN COLOR THEME - इस फीचर का उपयोग करके ब्लॉग में मौजूद एलेमेंट्स के कलर को बदला जा सकता है.


2. ADVANCED: 

इसमें आपको अपने ब्लॉग थीम से संबंधित कई प्रकार के Settings करने की सुविधा मिलती है. जिसके द्वारा आप थीम, मेनू, टाइटल, फूटर इत्यादि से संबंधित कई प्रकार के परिवर्तनों को संपादित कर सकते हैं. इन सभी के बारे में यहाँ नहीं बताया जा रहा है आप इनके टाइटल को पढ़कर समझ सकते हैं कि ये किन कामों में आते हैं. 


नोट: हर थीम में आपको अलग-अलग सेटिंग देखने को मिलेंगे. 

THEME COLOR

DARK COLOR

MENU COLOR

SUBMENU BACKGROUND

SUBMENU COLOR

TITLE COLOR

WIDGET TITLE COLOR

FOOTER BACKGROUND

FOOTER COLOR

3. GADGETS: 

यह फीचर विभिन्न प्रकार के Gadgets को शो और हाईड करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. जैसे-
PROFILE
LABELS
FOLLOW US


✔ BACKUP

कस्टमाइज बटन के बगल में मौजूद Down Arrow बटन को क्लिक करने पर सबसे पहले यही आप्शन (Backup) नज़र आता है.


Down Arrow बटन क्लिक करने पर यह मेनू नज़र आता है. इसमें मौजूद Backup विकल्प को क्लिक करने मात्र से आपके ब्लॉग का बैकअप एक XML file के रूप में Download नामक सिस्टम फोल्डर के अंदर सेव कर दिया जाता है.



✔ RESTORE: 

रिस्टोर बटन को क्लिक करके आप पहले से डाउनलोड किये गए अपने थीम की XML File या किसी थर्ड पार्टी थीम की XML File को अपलोड करके अपने ब्लॉग पर एक नया थीम लागू (अप्लाई) कर सकते हैं. 


नोट: ध्यान रहे थीम फाइल के रूप में केवल XML एक्सटेंसन वाली फाइल फॉर्मेट ही अपलोड की जाती है. 

किसी भी थीम की XML File अपलोड करने का स्टेप्स-

1. Restore विकल्प को क्लिक करें.
2. अब Upload बटन को क्लिक करें.
3. जिस थीम की XML File को अपलोड करना हो लोकल ड्राइव में उस लोकेशन पर पहुंचे और फाइल को सेलेक्ट करें. 
4. XML File को अपलोड करने के लिए Open बटन पर क्लिक करें. 
5. अब Save बटन के आइकॉन पर क्लिक करके कोड्स को सेव करें.


आप ऊपर बताये गए तरीके से थीम को सीधे अपलोड कर सकते हैं या इस विधि द्वारा भी अपलोड किया जा सकता है-

1. XML कोड को नोटपैड पर ओपन कीजिये. 
2. XML फाइल में मौजूद कोड को कॉपी करें. 
3. अब Edit HTML मेनू पर क्लिक करें. 
4. Ctrl+A शॉर्टकट कुंजी प्रेस करके सेलेक्ट आल करें. 
5. फिर Ctrl+V शॉर्टकट कुंजी प्रेस करके XML कोड को पेस्ट कर सकते हैं.
6. Save बटन को क्लिक करके कोड को सेव कर सकते हैं.


✔ SWITCH TO FIRST GENERATION CLASSIC THEME:

Blogger.com पर "Switch to First Generation Classic Theme" का विकल्प पुराने और क्लासिक ब्लॉगर थीम्स का उपयोग करने के लिए होता है. फर्स्ट जनरेशन की क्लासिक थीम्स पुराने डिज़ाइन तथा लेआउट को सपोर्ट करती हैं, जिन्हें ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म ने अपने प्रारंभिक वर्षों में पेश किया था. ये थीम्स आधुनिक टेम्पलेट्स और कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस के मुकाबले कम फ़ीचर्स प्रदान करता है, लेकिन कई यूजर्स इन्हें उनके सरलता और पारंपरिक लुक की वजह से पसंद करते हैं.


इस विकल्प का उपयोग करने से आपका ब्लॉग क्लासिक थीम में बदल जाएगा, जो पहले की ब्लॉगर थीम्स की तरह दिखाई देगा और कार्य करेगा. अगर आपको क्लासिक थीम्स का लुक पसंद है, तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.


✔ EDIT HTML:

ब्लॉगर में "Edit HTML" विकल्प का महत्त्व बहुत अधिक है, खासकर उन उपयोगकर्ताओं के लिए जो अपने ब्लॉग का डिज़ाइन और कार्यक्षमता पूरी तरह से कस्टमाइज़ करना चाहते हैं. यहाँ "Edit HTML" विकल्प के प्रमुख उपयोग और महत्त्व को समझा जा सकता है:


1. कस्टम डिज़ाइन और स्टाइलिंग
> CSS और HTML एडिटिंग: आप सीधे HTML और CSS कोड में बदलाव कर सकते हैं, जिससे आप अपने ब्लॉग का लुक और फील पूरी तरह से बदल सकते हैं.


> कस्टम लेआउट्स: आप विभिन्न सेक्शंस और विजेट्स का स्थान बदल सकते हैं या नए लेआउट बना सकते हैं.


2. अतिरिक्त फीचर्स और विजेट्स जोड़ना
> जावास्क्रिप्ट कोड: आप अपने ब्लॉग में कस्टम जावास्क्रिप्ट कोड जोड़ सकते हैं, जिससे आप अतिरिक्त फीचर्स और इंटरएक्टिव एलिमेंट्स शामिल कर सकते हैं.


> थर्ड-पार्टी विजेट्स: आप थर्ड-पार्टी विजेट्स और प्लगइन्स का कोड जोड़ सकते हैं, जैसे कि सोशल मीडिया बटन, स्लाइडशो, फॉर्म आदि.


3. एसईओ और परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट्स
> मेटा टैग्स: आप कस्टम मेटा टैग्स जोड़ सकते हैं जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) में मदद करते हैं.


> परफॉरमेंस ऑप्टिमाइजेशन: आप कोड को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं जिससे पेज लोड टाइम और परफॉरमेंस बेहतर हो सकता है.


4. डिफॉल्ट सेटिंग्स और गड़बड़ियों को सुधारना
> एरर फिक्सिंग: कभी-कभी, थीम में कुछ गड़बड़ियाँ हो सकती हैं जिन्हें आप सीधे HTML कोड एडिट करके सुधार सकते हैं.


> डिफॉल्ट सेटिंग्स बदलना: आप ब्लॉगर की डिफॉल्ट सेटिंग्स को ओवरराइड कर सकते हैं और उन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं.


5. विशेष रूप से कस्टम ब्लॉग्स के लिए
> कंपनी या ब्रांडिंग: अगर आप किसी कंपनी या ब्रांड के लिए ब्लॉग बना रहे हैं, तो "Edit HTML" का उपयोग करके आप कंपनी की ब्रांड गाइडलाइन्स के अनुसार कस्टम डिज़ाइन बना सकते हैं.


> विशेष प्रोजेक्ट्स: किसी विशेष प्रोजेक्ट या इवेंट के लिए भी आप ब्लॉग को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते हैं.


"Edit HTML" विकल्प ब्लॉगर उपयोगकर्ताओं को उनके ब्लॉग पर पूरा नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे वे अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं.


✔ MOBILE SETTINGS:

इसका उपयोग ना के बराबर किया जाता है. सभी थीम्स में ये फीचर वर्क नहीं करता. अतः इसके फीचर के बारे में यहाँ नहीं बताया जा रहा है.


Theme सेक्शन का उपयोग कैसे करें:

1. Blogger.com पर अपने ब्लॉग में लॉग इन करें.
2. Theme मेनू पर क्लिक करें.
3. आप अपनी पसंद के अनुसार Theme Gallery, Customize Theme, या Advanced टैब का उपयोग कर सकते हैं.


Theme चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

✔ अपने ब्लॉग के विषय के लिए उपयुक्त थीम चुनें. यदि आपका ब्लॉग यात्रा के बारे में है, तो आप एक ऐसी थीम चुनना चाह सकते हैं जिसमें यात्रा-संबंधित चित्र और रंग हों.


✔ अपने ब्लॉग के दर्शकों के लिए उपयुक्त थीम चुनें. यदि आपका ब्लॉग बच्चों के लिए है, तो आप एक ऐसी थीम चुनना चाह सकते हैं जो रंगीन और मजेदार हो.


✔ एक ऐसी थीम चुनें जो उपयोग में आसान हो. यदि आप HTML और CSS के साथ काम करने में सहज नहीं हैं, तो आप एक ऐसी थीम चुनना चाह सकते हैं जिसे आसानी से Customize किया जा सके.


✔ थीम लाइट वेट हो तो ज्यादा अच्छा होगा.


अतिरिक्त जानकारी:

✔ आप Blogger के लिए तीसरे पक्ष (Third Party) के थीम भी डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.


✔ यदि आप HTML और CSS के साथ काम करने में सहज हैं, तो आप अपनी खुद की थीम भी बना सकते हैं.


ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें


आशा है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा!



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी करें !! 👇 Comments Please... 👇

एक टिप्पणी भेजें (0)